AMIT LEKH

Post: अचानक लगी आग, घर सहित मवेशी जले

अचानक लगी आग, घर सहित मवेशी जले

महादलितों द्धारा बनाये गये झोपड़ी में अचानक आग लगी। जिसमे करीब आधा दर्ज़न झोपड़ी जल कर राख़ हो गये

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी (विशेष)। नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से कई घर जलकर राख हो गये। घटना शहर के जिला स्कूल के सामने बलुआ ओवरब्रिज के नीचे हुई है।

प्रत्यदर्शियो के अनुसार यहां महादलितों द्धारा बनाये गये झोपड़ी में अचानक आग लगी। जिसमे करीब आधा दर्ज़न झोपड़ी जल कर राख़ हो गये। इस दौरान महादलित परिवारों के कई मवेशी भी जल गये। बताया गया कि इस घटना में एक घर जिसमे शादी के लिए रखा हुआ लाखों का सामान भी जल कर राख हो गया। अगलगी की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।जबकि आग लगने के कारणो का अब तक खुलासा नही हुआ है। स्थानीय पुलिस समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारण और नुकसान के आकलन में जुटे है।

Comments are closed.

Recent Post