AMIT LEKH

Post: नगर परिषद के सशक्त कमेटी की बैठक आहूत की

नगर परिषद के सशक्त कमेटी की बैठक आहूत की

नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में की गई सशक्त कमेटी की बैठक लिए गए कई अहम प्रस्ताव

✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। आज रोज शुक्रवार दिन के 11:00 बजे त्रिवेणीगंज नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में सशक्त कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता कर रही त्रिवेणीगंज नगर परिषद सशक्त कमेटी की सदस्य सह मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने अपनी बातों को सशक्त कमेटी में माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव रखते हुए बोली। त्रिवेणीगंज नगर परिषद अंतर्गत सभी सरकारी भूमि जो अतिक्रमण है। उसे अंचलाधिकारी त्रिवेणीगंज के द्वारा अतिक्रमण खाली कराकर एवं नगर परिषद अंतर्गत जो भी सरकारी भूमि है और अतिक्रमण नहीं है। उक्त भूमि को त्रिवेणीगंज नगर परिषद को हैंड ओवर करने का प्रस्ताव संज्ञान में लिया गया। एवं माननीय मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव के द्वारा नगर परिषद अंतर्गत जो भी चिन्हित योजना है। जैसे शनिचर हाट पर शौचालय का निर्माण, मेला ग्राउंड, बाढ आश्रय स्थल का जीर्णोद्धार कर नगर परिषद कार्यालय का निर्माण मुख्य हैं। पार्षद ने नाराजगी जताते हुए सफाई एनजीओ के कार्य से असंतोष के भाव व्यक्त करते हुए नाराजगी जाहिर की है। उन्हें भी प्रस्ताव में लिया गया है। वही त्रिवेणीगंज नगर परिषद सशक्त कमेटी के सदस्य सह उप प्रमुख पार्षद गीता देवी का एक प्रस्ताव जो, करमिनियां वार्ड नंबर 3 में प्राथमिक मध्य विद्यालय के जीर्णोद्धार से सम्बंधित है, को भी प्रस्ताव में लिया गया। मान्य सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड नंबर 6 शिव शंकर साह ने अपने बातों को रखते हुए प्रस्ताव में लिए और बोले कि मवेशी हाट एवं गुदरी हाट सरकारी है। इस पर पुनर्विचार की जरूरत है। क्योंकि दोनों हाट से नगर परिषद को राजस्व की क्षति पहुंच रही है
उन्होंने यह भी कहा कि त्रिवेणीगंज बाजार में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए मंगल बाजार के पर्याप्त मात्रा में खाली पड़े सरकारी जमीन पर गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था एवं शौचालय का निर्माण कराना अति आवश्यक है। सशक्त कमेटी के माननीय सदस्य वार्ड नंबर 15 किरण प्रकाश ने नगर परिषद कार्यालय में कर्मी के कमी के निवारण हेतु, नगर परिषद को कर्मी की उपलब्धता सुलभ कराने का प्रस्ताव रखा। जिससे नगर परिषद को कार्यालय का कार्य करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वही माननीय सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड नंबर 5 महेश कुमार ने अपने जल जीवन हरियाली के तहत नगर परिषद में सभी सरकारी पोखर एवं कुआं का जीर्णोद्धार कराना अति आवश्यक है को प्रस्तावित किया। जिससे नगर परिषद को राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद जगेगी। सशक्त कमेटी की सर्वसम्मति से सदस्यों के द्वारा प्रस्तुत सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। मौके पर नगर परिषद के नियुक्त किए गए लेखापाल सहायक सह आई टी सहायक घनश्याम कुमार एवं सशक्त कमेटी के सारे सदस्य उपस्थित थे।

Recent Post