AMIT LEKH

Post: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे अरेराज

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे अरेराज

पत्रकार रवीश कुमार की मां के तैलीय चित्र पर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

✍️ दिवाकर पाण्डेय/सुमन मिश्र
– अमिट लेख

मोतिहारी/अरेराज, (विशेष)। उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार को अरेराज के जितवारपुर गांव में एनडीटीवी के पूर्व पत्रकार रवीश कुमार व महागठबंधन के गोविंदगंज विधानसभा के प्रत्याशी ब्रजेश पांडे के मां के श्राद्ध कर्म में उपस्थित होकर उनके तैलीय चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।

जहां उन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उप-मुख्यमंत्री श्री यादव के स्वागत में राजद कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे कार्यकर्ता मायूस दिखे। उप-मुख्यमंत्री श्री यादव की सुरक्षा व्यवस्था में काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था। रेफरल अस्पताल अरेराज से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र पिपरा तक स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी निरीक्षण को लेकर तैनात दिखे। लेकिन उनके कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण अस्पताल का निरीक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चैन की सांस ली। मौके पर एसडीएम संजीव कुमार ,डीएसपी रंजन कुमार, बीडीओ अमित कुमार पांडे, सीओ पवन कुमार झा सहित कई थाना के थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post