AMIT LEKH

Post: मंगलवार को वार्ड पार्षद के लिए 6 लोगो ने कराया नामांकन

मंगलवार को वार्ड पार्षद के लिए 6 लोगो ने कराया नामांकन

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू की गई है जो 17 मई तक चलेगा

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

गडहनी, (आरा/भोजपुर)। भोजपुर जिले के नव सृजित नगर पंचायत गडहनी मे हो रहे उप चुनाव में वार्ड 9 के लिए पार्षद पद के लिए मंगलवार को 6 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके पूर्व सोमवार को 3 लोगों ने अपना नामांकन कराया था। इस दौरान समर्थको ने अपने अपने प्रत्याशियों को फूलमाला पहनाकर जीत की अग्रिम बधाई भी दी और जिन्दाबाद के नारे लगाये। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू की गई है जो 17 मई तक चलेगा। मंगलवार को चौथे दिन वार्ड पार्षद पद के लिए छः अभ्यर्थी बैद्यनाथ प्रसाद ठाकुर, धर्मेन्द्र कुमार केशरी उर्फ टुनटुन, आनन्द कुमार, रमण कुमार, रणजीत कुमार पासवान एवं पिन्टु कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए एक एनआर काटा गया। प्रखण्ड नाजीर पंकज कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 11 लोगो ने नाजिर रसीद कटवाया।

Comments are closed.

Recent Post