



गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार प्रेमी युगल को जोरदार टक्कर मार दी
✍️ अरुण कुमार ओझा
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप मंगलवार की शाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार प्रेमी युगल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा गांव निवासी दशरथ सिंह का 25 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार सिंह एवं उसी थाना क्षेत्र के मीराचक मीठा कुंआ निवासी मिक्की कुमारी शामिल है। इधर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी लड़की उसकी प्रेमिका है। वह दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और दोनों की शादी भी होने वाली है। मंगलवार की शाम वह अपनी प्रेमिका मिक्की कुमारी के साथ बाइक पर सवार होकर आरा से बखोरापुर मंदिर जा रहा था। उसी दौरान गौसगंज स्थित विश्वकर्मा मंदिर के समीप आगे जा रहे ट्रैक्टर ने अचानक उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।