



बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जगजीवन हाल्ट के समीप डाउन लाइन पर बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटा कल्याणपुर गांव निवासी स्व.भुटेली राम के 30 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार है एवं वह आरा में ही रहकर प्राइवेट काम करता था। इधर मृतक के परिजन रामजी राम ने बताया कि बुधवार की सुबह रेलवे लाइन पर कर बधार में शौच करने के लिए गया था। शौच करने के बाद जब वापस घर लौटने क्रम में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन बहन व एक भाई में सबसे छोटा था एवं अपने मां-बाप की इकलौती चिराग था। मृतक के परिवार में मां मीना कुंवर व तीन बहन जिन्ता देवी,लगन देवी एवं रितु देवी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां मीना कुंवर एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।