AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने काम कर रहे मजदूर को मारी टक्कर,मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने काम कर रहे मजदूर को मारी टक्कर,मौत

बखोरापुर गांव स्थित बांध के समीप पूर्व दिवस अनियंत्रित ट्रैक्टर ने काम कर एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव स्थित बांध के समीप पूर्व दिवस अनियंत्रित ट्रैक्टर ने काम कर एक मजदूर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही रही। घटना के बाद चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी स्व.महेंद्र यादव के 47 वर्षीय पुत्र राजेश यादव है एवं वह पेशे से मजदूर थे। इधर मृतक के बेटे रितेश कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह में मजदूरी करने के लिए गांव में स्थित बांध के समीप गए थे। जहां वह मिट्टी ढो रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद उक्त चालक ट्रैक्टर लेकर वहां से फरार हो गया था। घटना के करीब एक घंटे बीत जाने के बाद हम लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली के ट्रैक्टर ने मेरे पिता को धक्का मार दिया है। सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए बड़हरा के मनीछपरा स्थित पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत चिंताजनक देते हुए पटना रेफर कर दिया गया था।हालांकि परिजन अभी इलाज के लिए उन्हें पटना ले ही जा रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त एएसआई संतोष कुमार सिंह सूचना दी। सूचना पाकर संतोष कुमार सिंह आरा सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व पांच बहन में पांचवा स्थान पर थे। मृतक के परिवार में पत्नी आरती देवी, तीन पुत्र रितेश कुमार,सूरज कुमार अमित कुमार व दो पुत्री किरण कुमारी एवं नेहा कुमारी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी आरती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Recent Post