![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
श्री जोरवाल ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का विन्दुवार समीक्षा किया
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चंपारण)। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल मे किया समीक्षात्मक बैठक। जिला से साथ आए सीएस डॉक्टर अंजली डॉक्टर रंजीत राय अभिजीत कुमार तथा अस्पताल परिसर में मौजूद एसडीओ कुमार रविंद्र एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिव भूषण कुमार के साथ अस्पताल का भ्रमण के बाद अस्पताल भवन में प्रवेश किया।
वही प्रभारी ने बुके देकर डीएम का स्वागत किया। ओपीडी रजिस्टर को देखा वहां मौजूद चिकित्सकों से रोगियों के देखभाल से संबंधित आवश्यक पूछताछ की तथा और अस्पताल आने वाले रोगियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया। शिशु के डॉक्टर सुमित कुमार के कमरे में जाकर विशेष रूप से जानकारियां ली गई प्रसव के लिए आए रोगियों के अभिभावकों से उन्होंने पूछताछ की। मौजूद जीएनएम से पूछताछ की तथा कोविड वार्ड का भी निरीक्षण किया।अनुमंडल स्तरीय संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। साथ डीएम ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा रोगी हित में मिलने वाले सुविधाओं आदि का जायजा लिया। श्री जोरवाल ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का विन्दुवार समीक्षा किया। मधुबन पी एच सी, तेतरिया तथा फेनहारा के कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया। पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल तथा पताही के पीएचसी के कार्यों को संतोषप्रद पाया।