AMIT LEKH

Post: नल जल योजना की पाइप चोरी कर ले जा रहे दो ट्रक पकड़ा

नल जल योजना की पाइप चोरी कर ले जा रहे दो ट्रक पकड़ा

मुफस्सिल पुलिस ने दो ट्रक नल जल की चोरी की पाइप बरामद किया है और तीन चोरों को गिरफ्तार किया है

✍️ मोहन सिंह
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल पुलिस ने दो ट्रक नल जल की चोरी की पाइप बरामद किया है और तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि मुफस्सिल पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंतरजिला नल जल पाइप चुराने वाला गिरोह मछली मंडी के पास ट्रक पर नल जल योजना का लोहे का पाइप चोरी कर रहा है। सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी कर दो ट्रक पर लदे लोहे की 109 पाइप सहित दो चोरों को धर दबोचा गया गिरफ्तार चोरों में गोपालगंज जिला के यादोपुर थाना का हरिहरपुर निवासी नवल सिंह 35 वर्ष पिता गोखुल सिंह और सिवान जिला के जामोबाजार थाना का बलडीहा निवासी अवधेश कुमार 24 वर्ष पिता सतनारायण राय एवं नीतीश कुमार 19 वर्ष पिता हीरालाल राय शामिल हैं छापामारी टीम में दारोगा अनिरुद्ध पंडित, राज रौशन जमादार पंकज कुमार एवं हरे कृष्ण झा आदि शामिल थे

Recent Post