AMIT LEKH

Post: मिश्रौली-बहुअरवा सडक दुर्घटना में दो की मौत

मिश्रौली-बहुअरवा सडक दुर्घटना में दो की मौत

मिश्रौली से बहुअरवा सड़क मार्ग के बीच में मोटरसाइकिल भिड़ंत में,दो की मौत हो गई

पता चला कि एक लडका नौतनवां निवासी था तो दूसरा लडका बेरई गांव का रहनेवाला था

✍️ जगमोहन काजी, संवाददाता
– अमिट लेख

हरनाटांड, (विशेष)। पश्चिम चम्पारण अनुमंडल बगहा 2 के अन्तर्गत भडछी जरार पंचायत के मिश्रौली से बहुअरवा सड़क मार्ग के बीच में मोटरसाइकिल भिड़ंत में,दो की मौत हो गई।

जनता ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के सवार थे। जो, काफी तेज रफ्तार से बाईक चलाते हुए मिश्रौली गाँव पार किये। गाँव से कुछ दूर निकले हीं थे की सडक किनारे खड़ी एक ट्रॉली में अनियंत्रित हुआ बाईक जा टकराया।

इस भीषण दुर्घटना में बाईक चालक और बाईक पर बैठे लडके की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई। पता चला कि एक लडका नौतनवां निवासी था तो दूसरा लडका बेरई गांव का रहनेवाला था।

Comments are closed.

Recent Post