



पिपराकुटी गांव के पुलिया के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए
✍️ वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के पिपराकुटी गांव के पुलिया के समीप शुक्रवार की सुबह दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए। एक बाइक पर तीन सवार व्यक्ति लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरिया काला गांव निवासी प्रभु कुमार उम्र लगभग 26 वर्ष पिता बासुदेव महतो, रितेश कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पिता बासुदेव महतो, महेश कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष पिता खुशी देशहवा तथा दूसरा बाइक सवार एक व्यक्ति वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के पिपराकुटी गांव निवासी लोटन साह उम्र लगभग 55 वर्ष पिता स्वर्गीय वृक्षा साह बुरी तरह से जख्मी हो गए।गांव के ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर थाना के एएसआई सुनिल कुमार व एस आई अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे जिनके निर्देशन में ग्रामीणो के सहयोग से जख्मियों को वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहाँ, डाक्टर के द्वारा घायल चारों व्यक्तियों का उपचार कर एक व्यक्ति लोटन साह के स्थिति को चिंताजनक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए ऊतर-प्रदेश के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया। तथा एक बाइक पर तीन सवार व्यक्तियों को वाल्मीकिनगर पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थाना के इंस्पेक्टर विजय कुमार राय ने बताया कि एक बाइक पर तीन सवार व्यक्ति नेपाल से लौकरिया थाना क्षेत्र के बैरिया काला अपने घर लौट रहे थे। तीनों व्यक्तियों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेक किया गया तो तीनों व्यक्तियों को शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसको लेकर वाल्मीकिनगर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।