



एकमा, दाउदपुर, राजापट्टी व शामकौड़िया स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मिली स्वीकृति
एकमा में लखनऊ-पाटलिपुत्रा व अवध असम तो दाउदपुर में पुनः रुकेगी मौर्या एक्सप्रेस
महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से रेलवे ने दी रेल यात्रियों को सुविधा
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा/सारण। रेलवे प्रशासन के द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के एकमा, दाउदपुर, राजापट्टी व शामकौड़िया रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
एकमा रेलवे स्टेशन पर लखनऊ-पाटलिपुत्रा व अवध असम और दाउदपुर में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेनों के पुनः ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।