AMIT LEKH

Post: भोजपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली

भोजपुर में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक को लगी गोली

जख्मी युवक का करमन टोला स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है इलाज

घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव में रविवार की देर रात घटी घटना

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बल्कि लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हर्ष फायरिंग के कारण ही कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग इससे घायल भी हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद लोग बारात, तिलक एवं अन्य पार्टियों में अपने हाथ में हथियार लेकर लहराते एवं हर्ष फायरिंग करने की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव की है। जहां रविवार की देर रात बारात में नाच के दौरान एक व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को पैर में जांघ पर लगी है। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन उसे पटना ना ले जाकर करमन टोला स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र सलथर गांव निवासी नरेंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार है। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पूरे बारातियों में भगदड़ मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर अनीश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने मामा धरेंद्र के बेटे विक्की का बारात में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव गया था। जहां रविवार की रात खाना खाने के बाद वह समियाना में नाच देखने चला गया। उसी दौरान अचानक किसी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग कर दी गई। जिसमें हर्ष फायरिंग के दौरान उसे बाए पैर में जांघ पर गोली लग गई। जिससे वह खून से लतपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा। गिरने के दो मिनट बाद उसे पता चला कि उसे गोली लग गई है। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उस बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था। लेकिन परिजन उसे करमन टोला स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। हालांकि हर्ष फायरिंग किसने की और युवक को गोली कैसे लगी। इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इलाज कर रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शनिवार की देर रात गोली से जख्मी हालत में आया था। उसके बाएं पैर में जांघ पर गोली लगी थी जो घुटने में जाकर फस गई थी। जिसके बाद उसका रात में ही उसका ऑपरेशन कर बुलेट निकाला गया और मरीज की स्थिति अभी बिल्कुल स्टेबल है।

Comments are closed.

Recent Post