AMIT LEKH

Post: बहरीन से आए दंपत्ति की सूनी गोद बेतिया में भरी

बहरीन से आए दंपत्ति की सूनी गोद बेतिया में भरी

शहर के बानु छापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की चर्चा वैश्विक स्तर पर हो रही है। यहां रह रहे मासूम बच्चों को कई देशी एवं विदेशी दंपतियों ने गोद लिया है

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। शहर के बानु छापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की चर्चा वैश्विक स्तर पर हो रही है। यहां रह रहे मासूम बच्चों को कई देशी एवं विदेशी दंपतियों ने गोद लिया है। इसी कड़ी में बहरीन के एनआरआई दंपत्ति गुरनाम सिंह एवं श्रीमती दीपा दीपसी सुरजीयानी ने अपने संतान के रूप में 5 साल एवं 7 साल की सहोदर बच्चियां को गोद लिया। बच्चियों को गोद में पाकर बहरीन की दंपत्ति के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने दंपति से कहा कि वह बच्चियों के हर खुशियों का ख्याल रखें एवं बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना किए। संस्थान में बच्चियों को गोद देते समय केक काटकर जन्मदिन मनाते हुए खुशी मनाई जाती है और उज्जवल भविष्य की कामना किया जाता है। इन बालिकाओं का भी दत्तक ग्रहण इसी प्रकार मनाया गया. जिलाअधिकारी ने दंपति को बच्चियों का दत्तक ग्रहण आदेश एवं जन्म प्रमाण पत्र को सौंप दिया। सहायक निदेशक अभय कुमार ने बताया कि इस बच्चियों को गोद देने के बाद अब तक 15 बच्चे देश के बाहर के दंपतियों के द्वारा गोद लिया गया। 2018 से अब तक कुल 34 बच्चे देश एवं विदेश के दंपतियों द्वारा गोद लिए गए हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले वासियों से अपील की गई कि बच्चों को फेंके नहीं हमें दें। उक्त हेतु विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान अथवा चाइल्डलाइन 1098 पर संपर्क करें। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह आदि भी, मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post