AMIT LEKH

Post: वार्डों में साफ सफाई की बढ़ाएं गुणवत्ता : गरिमा

वार्डों में साफ सफाई की बढ़ाएं गुणवत्ता : गरिमा

सफाई संसाधनों की कमी झेल रहे नवअधिग्रहित वार्डों में नगर निगम प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए कचरा ढुलाई के लिए टीपर

नगर निगम के सफाई कर्मियों को सजगता पूर्वक दायित्व निर्वहन के लिए महापौर व नगर आयुक्त ने दिए स्वच्छता प्रबंधन के टिप्स

✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)।  नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने सोमवार की शाम जरूरत से कम संसाधन वाले नवअधिग्रहित चिन्हित वार्डों 27, 30, 32, 34, 39, 41, 42, 44, 45, 46 के लिए टीपर ट्रॉली का समारोह पूर्वक वितरण किया।

इस मौके पर नगर निगम के सफाई कर्मियों को सजगता पूर्वक दायित्व निर्वहन के लिए महापौर व नगर आयुक्त शंभू कुमार के द्वारा संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता प्रबंधन के अनेक टिप्स मौके पर मौजूद सफाई कर्मियों और वार्ड जमादारों के साथ सफाई निरीक्षकाें तक को दिए गए। महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के एक एक परिवार के लिए साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था और सुविधा मुहैया कराना हम सबकी पहली जिम्मेदारी है। अपेक्षाकृत कम सफाई संसाधन वाले वार्डों के लिए आज उपलब्ध कराए जा रहे इन नए सफाई संसाधनों का उपयोग बढ़ाते हुए संबंधित सभी वार्डों में व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई की सुविधा हम सबको बढ़ानी है। वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल दर्जा प्राप्ति की सफलता सुनिश्चित को लेकर हम सबको साफ सफाई की जिम्मेदारी को पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन करना होगा। इस मौके उपमेयर गायत्री देवी, वार्ड पार्षद इंद्रजीत यादव, वार्ड पार्षद विजय यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments are closed.

Recent Post