AMIT LEKH

Post: दुसरे दिन 2658 बच्चो को पिलाई गई पोलियो ड्राॅप

दुसरे दिन 2658 बच्चो को पिलाई गई पोलियो ड्राॅप

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित सभागार भवन मे सीडीओ डाॅ अबसार अहमद के अध्यक्षता मे पल्स पोलियो अभियान को लेकर संध्या बैठक आयोजित की गई

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख
गडहनी/आरा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित सभागार भवन मे सीडीओ डाॅ अबसार अहमद के अध्यक्षता मे पल्स पोलियो अभियान को लेकर संध्या बैठक आयोजित की गई। इस दौरान प्रखण्ड क्षेत्र मे चल रहे पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा की गई साथ ही सीडीओ द्वारा मोनिटर सुपरवाइजर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। वहीं डाॅ मनन भक्त ने बताया कि दुसरे दिन प्रखण्ड के आठ पंचायतो सहित नगर पंचायत के गांवो मे पल्स पोलियो टीम द्वारा घर घर जाकर 2658 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस अवसर पर मोनिटरिंग टीम द्वारा अभियान की मोनिटरिंग करते देखा गया। बैठक मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिल महेन्द्र कपूर, स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, लेखापाल शम्भू प्रसाद सिंह, बीसीएम प्रकाश कुमार, पीसीआई लालजीत कुमार, कमला प्रसाद, सहित आशा फेसिलेटर, आशा कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post