* साफ कहा 2024 में तय है, मोदी सरकार की विदाई…?
* मोदी सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कर रही है हमला: माले विधायक
बेतिया मोहन सिंह। पश्चिम चंपारण के लाैरीया में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बिहार सरकार की सिर्फ आलोचना करते रहे। जबकि चंपारण के लोग अंतिम समय तक इन्तजार करते रहे की कुछ तो चम्पारण के किसानों के सवाल पर बोलेंगे। मगर, चुप्पी साधे रखा गन्ना किसानों का 3 सालों से एक भी रूपये गन्ना के मूल्य में वृद्धि नहीं हुआ है, वही करोड़ों रुपया किसानों का चीनी मिल मालिकों के यहां बकाया है… वह बकाया कब मिलेगा इस पर अमित शाह चुप्पी साधे रहे। आगे, उन्होंने कहा कि रोजगार के सवाल पूरा देश एक विकराल रूप लिए हुए हैं केंद्रीय विभागों में पोस्ट ऑफिस हो या रेलवे या सेना हो सभी जगह काफी पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार रोजगार देने में विफल है। उन्होंने आगे कहा कि महंगाई चरम पर है, घरों में गैस सिलेंडर तो है लेकिन पैसों के अभाव में लोग भरा नहीं पा रहे हैं। महंगाई के कारण गरीब बच्चों की पढ़ाई अवरुद्ध है, अमित शाह ने महंगाई कैसे कम होगी कुछ नहीं बोला, वही, आगे कहा कि 2024 तक सभी गरीबों को पक्का मकान देने का केंद्र सरकार की योजना आज पूरा फेल है। गरीबों के पक्का मकान केंद्र सरकार द्वारा कितनी दी गई या बताने की जगह अमित शाह ने फिर 24 में मोदी के नाम पर वोट मांगने का काम किया। आगे, माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला कर रहीं हैं, राजनीतिक और समाजिक कार्यकर्ताओं को जेल में बंद कर रहीं हैं, 2024 में मोदी सरकार को विदाई करने का समय आ गया है।