



मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक मधुबनी घाट में शौच करने गए युवक का पैर फिसल कर डूबने से मौत हो गई है
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक मधुबनी घाट में शौच करने गए युवक का पैर फिसल कर डूबने से मौत हो गई है। थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया कि मृत युवक की पहचान मधुबनी घाट गांव निवासी केवट महराज के रूप में किया गया है। युवक शौच करने गया था और पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कर अन्तयपरीक्षण करा परिजनो को सौप दिया है। वही परिजनो में शोक का महौल व्याप्त है तथा परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।