



मंत्री श्रवण कुमार का बयान :
देश से जो वादा किया गया वो एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है, चाहे रोजगार का हो चाहे महंगाई का हो, चाहे काला धन लाने का हो, अच्छे दिन आने का हो, एक भी सवाल का हल उन लोगों ने नहीं किया
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि हमें कोई चिंता नहीं है। चाहे तो किसी को विदेश से भी बुला लेते हम लोग महागठबंधन के लोग हैं।
देश से जो वादा किया गया वो एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है, चाहे रोजगार का हो चाहे महंगाई का हो, चाहे काला धन लाने का हो, अच्छे दिन आने का हो, एक भी सवाल का हल उन लोगों ने नहीं किया। जनता 2024 में उनसे गद्दी खाली कराएगी और महागठबंधन को लाएगी। 9 साल बेमिसाल है लेकिन महंगाई में हैँ, बेरोजगारी में है, इनके शासनकाल में गरीब परेशान है। 2024 में भाजपा को भारत से मुक्त किया जाएगा। भाजपा विदेश से भी चाहे तो किसी को बुला ले हम लोग तैयार बैठे हैं। भाजपा के पास दम नहीं है प्रदर्शन करने का, भाजपा घबराहट में क्यों है। भाजपा बेचैनी में क्यों है, हमको क्या होना, नहीं होना वह हम जानते हैँ। आप अपनी चिंता कीजिए, बिहार से लोकसभा में खाता भी नहीं खुलेगा और देश से भाजपा जाएगी। रैली के लिए बुलाना है तो बुलाइए कर्नाटक में भी गए थे क्या हुआ, प्रधानमंत्री जितना जगह मीटिंग करेंगे उतना ही सीट उनका घटेगा। हम लोगों का काम चलता है, और हम लोगों ने सभी लोगों को सहयोग किया। जिनको सहयोग की दरकार थी और जिनको सहयोग की दरकार नहीं थी उनको भी हमारी सरकार ने सहयोग किया है।