



विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हित में सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना सभी कर्मियों का दायित्व बनता है
✍️ पप्पू पंडित, संवाददाता
– अमिट लेख
पकड़ीदयाल, (पूर्वी चम्पारण)। प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार में खरीफ महाअभियान 2023 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का पूर्व मंत्री सह विधायक राणा रणधीर सिंह, एसडीओ कुमार रविंद्र, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बजरंगी सिंह, जिला पार्षद संतोष कुमार सिंह, बीएओ रामबाबू प्रसाद, आत्मा अध्यक्ष बच्चा प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हित में सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाना सभी कर्मियों का दायित्व बनता है। किसान के लिए जो भी योजनाएं आ रही है, उसे सही किसानों को मिलना चाहिए। जिससे किसान समृद्ध हो सके।भारत सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है।