AMIT LEKH

Post: एक से पन्द्रह जून तक चलेगा सघन दस्त पखवाड़ा अभियान

एक से पन्द्रह जून तक चलेगा सघन दस्त पखवाड़ा अभियान

सघन दस्त पखवाड़ा अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नितेश ध्वज सिंह ने ओआरएस पाउडर व जरूरी दवाओ का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया

✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष)। पूर्वी चम्पारण जिला के रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सघन दस्त पखवाड़ा अभियान के तहत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नितेश ध्वज सिंह ने ओआरएस पाउडर व जरूरी दवाओ का वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया। उन्होने बताया गर्मी के मौसम में बच्चे एवंम गर्भवती महिलाओ को गिल्टी होने का सम्भावना रहता है। जिसको देखते हुये प्रखंड क्षेत्र में आशाकर्मियो व आंगनबाड़ी सेविकाओ के सहयोग से डोर टू डोर ओआरएस पाउडर व जरूरी दवाओ का वितरण एक जून से पन्द्रह जून तक चलाया जायेगा। वही अपातकाल के एम्बुलेंस सेवा भी मुहैया कराया जायेगा। मौके पर नोडल पदाधिकारी ब्रज कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के आशा कार्यकर्ता मौजुद थे।

Comments are closed.

Recent Post