



तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधा कहा लोग जुमले की बात करते है सवाल हम से पुछा जा रहा है
✍️ अमित कुमार, स्टेट हैड
– अमिट लेख
पटना, (विशेष)। बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड मे सहायक के पद पर चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह अधिवेशन भवन में हुआ।
समारोह में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल हुए और चयनित अभ्यर्थियों को तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र दिया और बधाई दी।
समारोह में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों ने कहा था कि 10 लाख सरकारी नौकरी देंगे और अपने वादे के मुताबिक लोगो को नौकरी दी जा रही है तेजस्वी ने कहा मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में घोषणा किया था की 10 लाख रोजगार भी देंगे और सभी विभागों से रिक्ति मांगी गई है।
तेजस्वी ने कहा राज्य मे अबतक इतनी बड़ी संख्या मे टीचर की बहाली हो रही है लेकिन कही नेशनल मीडिया मे नहीं आया है।तेजस्वी ने कहा जल्द ही स्वास्थ्य और होम डिपार्टमेंट मे हजार नियुक्ति आ रही है,और कई बिभाग मे नियुक्ति की कार्रवाई हो रही है। तेजस्वी ने भाजपा पर निशाना साधा कहा लोग जुमले की बात करते है सवाल हम से पुछा जा रहा है। केंद्र जुमला कह कर निकल रही है आज लोग हिन्दू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात करते है।आज पहलवान् बेटियों के साथ क्या हुआ.कोइ जवाब नहीं आया। तेजस्वी ने कहा पिछड़ा स्टेट होने के बाद भी हम इंफ्रास्ट्रक्चर मे नंबर एक है।तेजस्वी ने कहा मदिर बने लेकिन अस्पताल और शिक्षा का मंदिर भी बने जिससे लोगो को सहूलियत हो। तेजस्वी ने कहा वंदना प्रेयशी स्कूल में हमारी सीनियर रही है हम क्रिकेट मे चले गए और यह आईएएस हो गई अच्छा लगता है। तेजस्वी ने कहा आप लोग ईमानदारी से काम करें जिनकी नियुक्ति हुई है हम अपने प्रण मे कामयाब होंगे। विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी तेजस्वी यादव ने की। नितीश कुमार जी के नेतृत्व मे काफी काम हुआ है।