



मौके पर पुलिस ने छापामारी करते हुए पान दुकान के नीचे से सारे 750 ml का इंपोरियम ब्लू 2 बोतल एवं 750 ml का नंबर वन एक बोतल बरामद किया
रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात्रि बाजार क्षेत्र के चिलोनी पुल के समीप एनएच 327 ई के उत्तर पान दुकान के नीचे छापामारी कर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणीगंज पुलिस को सूचना मिली बाजार स्थित चिलोनी धार के समीप 15 दुकान के नीचे शराब का तस्करी किया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने छापामारी करते हुए पान दुकान के नीचे से सारे 750 ml का इंपोरियम ब्लू 2 बोतल एवं 750 ml का नंबर वन एक बोतल बरामद किया। इसी क्रम में मौके से कारोबारी फरार हो गया है। इस बाबत त्रिवेणीगंज प्रभारी थाना अध्यक्ष रमाशंकर ने बताया फरार आरोपियों पर प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।