



विदाई समारोह में ही जिला विधिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्र को दिया गया प्रमाण पत्र
प्रमाणपत्र मिलने के साथ ही शुरू हुआ उनका अध्यक्षीय कार्यकाल
जिला व सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी को पटना उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार बनाए जाने पर बेतिया विधिक संघ ने दी शुभकामनाएं
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। पश्चिम चम्पारण का बेतिया व्यवहार न्यायालय में गुरूवार को जहाँ एक तरफ खुशी का माहौल रहा तो दूसरी तरफ गमगीन भी बना। ऐसा, इसलिए हुआ क्योंकि बेतिया के जिला व सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी का स्थानांतरण पटना उच्च न्यायालय में रजिस्ट्रार में हो जाने से उनके लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ तो दूसरी तरफ उसी समारोह में जिला विधिक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्र को प्रमाण पत्र देकर उनके अध्यक्षीय कार्यकाल की घोषणा की गई। दोनों कारणों से खुशी और गम दोनों का मिश्रित माहौल समारोह में दिखा। बेतिया व्यवहार न्यायालय के जिला विधिक संघ के सभागार में आयोजित जिला सत्र न्यायाधीश विजय आनंद तिवारी का विदाई समारोह का आयोजन जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया। जहाँ कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित विधिक संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र उर्फ विनोद मिश्र को मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता अजय कुमार द्विवेदी द्वारा उप चुनाव पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद के उपस्थिति में विदाई समारोह मंच पर प्रमाण पत्र देकर किया गया।
जिसके पश्चात अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र का कार्यकाल का शुभारंभ दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी व सैकड़ों अधिवक्ताओं के उपस्थिति में शुरू हुआ। जहाँ एक तरफ खुशी से पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा तो दूसरी तरफ जिला जज की विदाई समारोह की शुरुआत होते ही सभागार गमगीन हो गया।भावविह्वाल हुए अधिवक्ताओं ने अपनी नम आंखों से अपनी भावभीनी शुभकामनाओं को प्रकट करते हुए जिला जज के कार्यकाल को याद किया और उनके सकारात्मक व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए व्यवहार न्यायालय में दिए गए योगदान को अविस्मरणीय बताया। 30 सितम्बर 2021 को बेतिया जिला जज के दायित्व का ग्रहण करते हुए लगभग 20 माह के कार्यकाल में अधिवक्ताओं के साथ जो भावनात्मक व सहयोगात्मक संबंध बना कर रखा, वो शायद ही कोई न्यायिक पदाधिकारी बना सकें। शायद इस कारण से सभी अधिवक्ताओं ने जिला जज को कभी भी नहीं भूलने की बात तक कह दी। बताते चलें कि जिला जज विजय आनंद तिवारी को पटना उच्च न्यायालय का रजिस्ट्रार बनाया गया है। जिस कारण से उनका विदाई समारोह जिला विधिक सभागार में मनाया जा रहा था। जहाँ पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता ठाकुर विजय सिंह, अब्दुल हई अख्तर, रैफूल आजम आदि वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जिला जज को भावभीनी विदाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल की चर्चा की। वहीं अधिवक्ता अशोक कुमार शर्मा ने जिला जज को माला पहना कर पुष्प गुच्छ देकर जिला जज के 20 माह का कार्यकाल को बेतिया व्यवहार न्यायालय का अविस्मरणीय कार्यकाल बताया। मंच पर बोलने वाले सभी अधिवक्ता बोलते बोलते जिला जज के स्थानांतरण से भावविहल्ल भी होते देखे गए। यह समझने व समझाने के लिए काफी था कि व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं के साथ जिला जज का क्या संबंध रहा होगा? विदाई समारोह का मंच संचालन अधिवक्ता निखिल चंद्र पांडेय ने अपने बड़े ही शायराना तरीकों से किया, जिसकी तारीफ मंच आसीन न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ताओं तक ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता विनय तिवारी ने किया। विदाई समारोह में अपर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम प्रमोद कुमार यादव, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश द्वितीय डी जे नितिन कौशिक, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अमित विश्वास धर द्विवेदी, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश षष्ठम अशोक कुमार मांझी, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम जावेद आलम, अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्ठम अमित कुमार दीक्षित, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी अमरेन्द्र कुमार के साथ दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहें। जिला विधिक संघ के सचिव किशोरी लाल सिकारिया भी अपने मुख्य भूमिका में मंचासीन रहें। जिला विधिक संघ से चंद्रभूषण शाही, अरबिन्द पाण्डेय, रंजीत कुमार द्विवेदी, मनोज राव, राम मनोहर राव , रवीन्द्र मिश्र, शाहजाद इमाम कादरी मुख्य भुमिका में रहें। वहीं सैकड़ों अधिवक्ता समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को चार चांद और सफल बनाया।