AMIT LEKH

Post: पुलिस ने लॉज में छापामारी कर 4 देशी कट्टा किया बरामद

पुलिस ने लॉज में छापामारी कर 4 देशी कट्टा किया बरामद

त्रिवेणीगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी स्थित एक लॉज से चार देशी कट्टा बरामद किया है

हालांकि अवैध हथियार के कारोबारी भागने में सफल रहा

✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर त्रिवेणीगंज पुलिस ने शुक्रवार की रात छापेमारी कर नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी स्थित एक लॉज से चार देशी कट्टा बरामद किया है। हालांकि अवैध हथियार के कारोबारी भागने में सफल रहा। थाने में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि बीती रात्रि में गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत पतरघट्टी वार्ड नम्बर 4 स्थित विश्वकर्मा चौक के समीप थाना क्षेत्र के पंचायत गोनहा निवासी कृष्ण कुमार चौधरी के लॉज में रहकर त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नम्बर 3 निवासी गणेश यादव के 23 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार यादव अवैध रूप से एवं गुप्त तरीके से देशी कट्टा, पिस्टल हथियार बेचने का काम करता है। जिसके बाद त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की गठित की गई। और छापामारी करने के दौरान छापामारी के क्रम में आरोपी अवैध हथियार सप्लायर आशीष कुमार यादव मौके से फरार हो गए। लेकिन नगर परिषद क्षेत्र के पतर्घट्टी वार्ड नम्बर 4 स्थित कृष्ण कुमार चौधरी के जिस लॉज में आशीष कुमार यादव रहता था। उस कमरे की तलाशी के क्रम में कमरे से 4 देशी कट्टा बरामद किया गया है। मौके से फरार आरोपी अवैध हथियार सप्लायर आशीष कुमार यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है आरोपी हथियार सप्लायर आशीष कुमार यादव आदतन अपराधी है। इस पर आर्म्स एक्ट के तहत सुपौल जिले के राघोपुर थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट से संबंधित एक मामला और त्रिवेणीगंज थाना में लूटकांड का मामला दर्ज है दोनो मामले में माननीय न्यायालय में आरोप पत्र भी समर्पित की जा चुकी है और पूर्व में भी जेल भी जा चुके हैं। ये एक आदतन अवैध हथियार सप्लायर है। अब इसकी जल्द गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है जल्द ही आरोपी हथियार सप्लायर आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रमाशंकर एसआई उपेन्द्र सिंह आदि पुलिस बल मौजूद थे।

Recent Post