लतौना निवासी अनिता कुमारी ने 19/3/23 को त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देखकर गुहार लगाई है, कि उसकी शादी वर्ष 2011 में रघुनंदन दास के पुत्र मनोज दास नगर परिषद वार्ड नंबर 15 लतौना के साथ प्रेम विवाह हुआ था
✍️ संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नगर परिषद क्षेत्र के लतौना निवासी अनिता कुमारी ने 19/3/23 को त्रिवेणीगंज थाना में आवेदन देखकर गुहार लगाई है, कि उसकी शादी वर्ष 2011 में रघुनंदन दास के पुत्र मनोज दास नगर परिषद वार्ड नंबर 15 लतौना के साथ प्रेम विवाह हुआ था। शादी के बाद एक लड़का एवं एक लड़की प्राप्त हुआ। कुछ वर्ष तक संबंध अच्छा से चलता रहा लेकिन जब मनोज दास बाहर कमाने चले गया और वापस लौटा तो उसके व्यवहार में अंतर आने लगा और निरंतर धमकी देने लगा कि मैं दूसरा शादी कर लूंगा। पत्नी द्वारा विरोध करने पर बुरी तरह मारपीट करने लगा जिसका पंचायत स्तर पर कई बार पंचायत भी किया गया फिर भी मनोज दास पर कोई फर्क नहीं पड़ा। अनीता ने आरोप लगाया है कि पति मनोज दास, सास पारो देवी, ससुर रघुनंदन दास कई बार उसे जान से मारने का प्रयास किये हैं और उसका भरण पोषण करने से इन्कार कर दिया हैं। समझाने के बावजूद भी मनोज दास ने जदिया थाना अंतर्गत रघुनाथपुर निवासी चंदेश्वरी राम की पुत्री रेनू कुमारी से वर्ष 2022 के माह मार्च में शादी कर लिया। और चोरी चुपके जहां-तहां दूसरी पत्नी को रखने लगा। दिनांक 16 /3/23 के रात्रि में मनोज दास ससुर रघुनंदन दास सास पारो देवी नगर परिषद वार्ड नंबर 15 एवं नंदोसी राम लखन दास ननंद मीरा देवी घर करैहिया थाना किशनपुर जिला सुपौल अपने घर पर आ धमके और मुझे सभी नामित व्यक्तियों ने घर से निकाल कर मुझे मेरे मां-बाप से बतौर दहेज दो लाख रूपया लेकर आने की चेतावनी दिए कि दहेज़ का पैसा लाओगी, तब तुमको रखेंगे। अनिता के अनुसार उसकी ननद मीरा देवी एवं नंदोषी राम लखन दास बोले कि अपने भाई व साला का शादी करा ही दिए हैं। तुम अब घर से निकल जाओ इसका विरोध करने पर मेरी ननद एवं ननदोषी मेरे सोने का चेन खींच लिया और कल रात्रि में 2:00 बजे मेरे पति मनोज दास शराब पिया हुआ था। शराब के नशे में मुझे नग्न कर मेरा गंदा अश्लील वीडियो बनाया और धमकी दिया कि तुम अगर थाना जाओगी तो तुम्हारा अश्लील वीडियो वाला फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उसने अभियोग लगाया कि नामित व्यक्ति के द्वारा मैं बराबर प्रताड़ित होते रही हूँ, त्रिवेणीगंज पुलिस ने काडं संख्या 111/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। केस दर्ज होते ही पुनः अनिता एवं उसके परिजनों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया तब तंग आकर पुनः अनिता ने त्रिवेणीगंज थाना में 17/5/23 को लिखित आवेदन दिया। त्रिवेणीगंज पुलिस ने कार्ड संख्या 209/23 दर्ज किया। तदनुपरांत त्रिवेणीगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोज दास को कांड संख्या 111/23 में गिरफ्तार कर कल रोज शनिवार को जेल भेज दिया।