AMIT LEKH

Post: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत

इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में शनिवार की सुबह उसने तोड़ा दम

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित बजाज शोरूम के समीप बीते मंगलवार देर रात घटी थी घटना

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार स्थित बजाज शोरूम के समीप हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गई। इलाज के दौरान पटना के लिए अस्पताल में शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी वैस टोला गांव निवासी स्व.मंजी सिंह का 27 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार सिंह एवं वह पेशे से मजदूर था। इधर मृतक के पड़ोसी अभिषेक कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम वह पत्नी सुषमा कुमारी को बाइक से उसके मायके छोड़ने के लिए आरा आया था। मंगलवार की रात जब वह बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था। उसी दौरान सरैया बाजार स्थित बजाज शोरूम के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के द्वारा परिजनों को इसकी सूचना मिली। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखकर पटना रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए पटना ले जाया गया और पीएमसीएच में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा था। लेकिन हालत में कोई सुधार ना होने के कारण शनिवार की सुबह वह उसे इलाज के लिए पीएमसीएच से पटना में ही स्थित निजी अस्पताल ले जा रहे थे। तभी उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसके शव को वापस आरा सदर अस्पताल ले आए। इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। वही दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व गुंडी पंचायत के वर्तमान मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस भी बंधवाया। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाइयों में छोटा था। मृतक के परिवार में मां प्रतिमा देवी,पत्नी सुषमा कुमारी एवं बड़ा भाई संतोष कुमार सिंह है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां प्रतिमा देवी,पत्नी सुषमा कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Recent Post