![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव का एक युवक पिछले 8 दिनों से लापता है। इस संबंध में परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है
रिपोर्ट: अजय कुमार सिंह
– अमिट लेख
छपरा, (सारण)। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गांव का एक युवक पिछले 8 दिनों से लापता है। इस संबंध में परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लेकिन युवक के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय सुमन कुमार मध्यप्रदेश में प्राइवेट नौकरी करता था। जो 28 मई को अपने घर के लिए वहां से ट्रेन में चला और बड़े भाई को फोन किया। लेकिन आजतक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने पहले अपने स्तर पर सुमन की तलाश की। लेकिन जब कोई पता नहीं चल पाया तो पुलिस थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करा दिया है।