AMIT LEKH

Post: बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ देख जल्लाद बना पिता

बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ देख जल्लाद बना पिता

रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के दरपा थाना के चर्चित अमीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है

अमीषा का हत्यारा उसका पिता ही निकला, पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है

✍️ दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के दरपा थाना के चर्चित अमीषा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अमीषा का हत्यारा उसका पिता ही निकला।

पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। रक्सौल एसडीपीओ ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने अपनी बेटी अमीषा को उसके प्रेमी के साथ देख पिता ने चाकू मार बेटी की हत्या कर दी थी। घटना दरपा थाने के बखतौरा गांव में 18 मई की देर रात की है। 19 मई की अहले सुबह युवती का शव घर के पीछे से बरामद किया गया था। जानकारी के अनुसार दरपा थाना क्षेत्र के बखतौरा गांव में इंटर पास छात्रा की लाश मिली थी। उसकी पेट में चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या के बाद छात्रा के शव को उसके घर के पिछवाड़े में छोड़ दिया गया था। जांच के लिए पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया था। रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र के दरपा थाना बखतौरा गांव निवासी किशोरी प्रसाद कुशवाहा की पुत्री अमीषा कुमारी (18) अपनी बड़ी बहन अमृता के साथ रोजाना की तरह गुरुवार देर रात सोई थी। अचानक वह अपने बिछावन से गायब हो गई। उसकी बहन की नींद सुबह करीब चार बजे खुली तो देखा कि बिछावन पर उसकी बहन नहीं है। इसकी सूचना घर के लोगों को दी। सभी लोग युवती की तलाश में जुट गए। इसी दौरान अमीषा का खून से लथपथ शव उसके घर के पिछवाड़े में मिला। आरोपी पिता ने अपने इकबालिया बयान में कहा कि रात को लड़की अपने प्रेमी के साथ दिखी तो गुस्से में वह पागल हो गया। लड़का मौके से भाग निकला। उसके बाद पिता ने बेटी के पेट में चाकू गोदकर उसकी हत्या कर दी और शव घर के पीछे ठिकाना लगा दिया।

Comments are closed.

Recent Post