AMIT LEKH

Post: वार्ड पार्षद कशिश ने वार्ड के लोगों के साथ किया संवाद

वार्ड पार्षद कशिश ने वार्ड के लोगों के साथ किया संवाद

नगर के वार्ड 17 में वार्ड पार्षद कशिश कुमारी सोनी ने वार्ड के लोगों के साथ की संवाद ,वार्ड के जनहित योजनाओं के बारे में दी जानकारी

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। जगदीशपुर नगर के वार्ड 17 में वार्ड पार्षद कशिश कुमारी सोनी द्वारा आज वार्ड की लोगों के साथ संवाद किया जिसमें वार्ड से जुड़े कई लोग संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए जहां वार्ड पार्षद कशिश कुमारी सोनी द्वारा वार्ड के विकास के लिए उठाए गए जनहितकारी योजनाओं के बारे में वार्ड की लोगों को बताया और कहा कि यह संवाद वार्ड के लोगों के साथ निरंतर चलता रहेगा जिसे वार्ड की लोगों की क्या समस्या है उसकी जानकारी मिलता रहे और लोगों की समस्या का जल्द निदान हो उसके लिए मैं प्रयासरत रहूंगी जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड के लोगों ने अपनी समस्या जिससे वृद्धा पेंशन आवास पैसा राशन कार्ड सहित कई समस्या लेकर जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड पार्षद के समक्ष रखा इस दौरान कई लोगों द्वारा पेंशन बनाने के लिए फॉर्म भी भरा गया वहीं वार्ड की साफ सफाई के लिए भी लोगों ने वार्ड पार्षद को सलाह दिया और वार्ड पार्षद ने लोगों से सलाह ली इस दौरान इस कार्य को लेकर वार्ड के लोगों ने वार्ड पार्षद को धन्यवाद दिया और कहा कि अब तक इस तरह का आयोजन वार्ड में विगत कई वर्षों से नहीं हुआ था इस प्रकार के आयोजन होने से लोग अपनी समस्या वार्ड पार्षद के पास रख कर अपनी समस्या का निदान करा सकेंगे इस दौरान जगदीप यादव शुसिला देवी अनवरी खातून फातिमा खातून रामशकल चौधरी ददन चौधरी नूराइसा खातून फकीरा अंसारी अवधेश चौधरी सुरेंद्र द्विवेदी रियाजुदिन अंसारी लालबाबू पिंटू प्रसाद मिठू मिया मोख्तार आलम मो अब्बास खलील अंसारी लखन चौधरी मौजूद रहे

Comments are closed.

Recent Post