



जगदीशपुर नगर पंचायत के नयाटोला में स्थित शार्प कोचिंग सेंटर में आयोजित क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन छात्र नेता रितिक रौशन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। जगदीशपुर नगर पंचायत के नयाटोला में स्थित शार्प कोचिंग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा छात्रशक्ति संघ संगठन टीम के अध्यक्ष छात्रनेता रितिक रौशन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
वही कोचिंग में युवाओं के बीच संबोधन करते हुए छात्र नेता रितिक रौशन ने बताया की पहले से अब का जो शिक्षा का स्तर है वह काफी कठिन होते जा रहा है। आजकल के दौर में जो लड़के मोबाइल से दूर रहकर अपनी मंजिल पाने के लिए मेहनत करेंगे तो वह जरूर सफल होंगे। उन्होंने जताया कि पढ़ने वाले बच्चों के लिए हमारी संगठन हमेशा खड़ी रहती है और आगे भी खड़ी रहकर उनकी मदद करेगी। वही कोचिंग के संचालक राजू सिर ने बताया की हमारी तरफ से पूरी कोशिश रहती है की हम अपने से भी ज्यादा मेहनत कर शिक्षा कि विधा को और बेहतर बनाने की कोशिश करे। इसमें सभी युवाओं को एक मंच पर आकर शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने का काम करना चाहिए। इस मौके पर शामिल सदस्य । जय प्रकाश शर्मा, राज मिश्रा सहित कई अन्य लोग थे।