AMIT LEKH

Post: पंचायती में दबंगों ने लोहे के राॅड से महिला को किया घायल

पंचायती में दबंगों ने लोहे के राॅड से महिला को किया घायल

✍️ रवि शर्मा, संवाददाता
– अमिट लेख

पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। रामगढ़ महुआवा में दवंग प्रवृति के लोगों ने पंचायती के दरमयान एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे पंचो ने बीच बचाव कर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।जहां घायल महिला का इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में घायल महिला शंकर बैठा की पत्नी मालती देवी के आवेदन पर गांव के 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरोपियों में पन्नालाल सहनी, मोतीलाल सहनी, प्रमुख सहनी, साहेब सहनी, विपिन सहनी, हाकिम सहनी व आनन्दी देवी का नाम शामिल हैं। बताया है कि उसे इंदिरा आवास का पैसा मिला है। जिससे अपने पुस्तैनी जमीन में भवन निर्माण का कार्य शुरू किया। जिसे उक्त लोगों ने रोक लगा दिया। जिसके लिए उसने सरपंच के साथ ग्रामीण पंचों की पंचायती बैठी थी। जिसमें पंचों दा्वारा अपना पक्ष रखने को कहा गया। जब वह अपना पक्ष पंचों के समक्ष रख ही रही थी, कि दुसरे पक्ष के उक्त दवंग किस्म के लोगों ने पंचायती के दरमयान ही उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली, गलौज व मारपीट करने लगे। लोहे के राॅड से वार कर महिला को घायल कर दिया। जिसे पंचों ने बीच-बचाव कर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा है।

Comments are closed.

Recent Post