AMIT LEKH

Post: ओवरलोड बालू लदे 6 ट्रक जब्त, 6 चालक गिरफ्तार

ओवरलोड बालू लदे 6 ट्रक जब्त, 6 चालक गिरफ्तार

पुलिस ने छपरा-सीवान नेशनल हाईवे 531 पर एकमा थाने के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया 

इस दौरान क्षमता से अधिक बालू लदे 6 ट्रकों को जब्त किया गया। वहीं 6 ट्रक चालकों को भी गिरफ्तार किया गया

✍️ संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार एकमा थाने की पुलिस ने छपरा-सीवान नेशनल हाईवे 531 पर एकमा थाने के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान क्षमता से अधिक बालू लदे 6 ट्रकों को जब्त किया गया। वहीं 6 ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया गया। बताया गया है कि पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार ट्रक चालकों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। यह वाहन जांच अभियान अंचल पदाधिकारी कुमारी सुषमा व अंचल पुलिस निरीक्षक बीपी आलोक के नेतृत्व में चलाया गया। इस मौके पर एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा व पुलिस बल भी मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post