AMIT LEKH

Post: कुत्तों और लंगूरों के गैंगवार में एक लंगूर की मौत

कुत्तों और लंगूरों के गैंगवार में एक लंगूर की मौत

कुत्तों और लंगूरो के बीच जंग छिड़ी, जिसमें एक लंगूर की हुई मौत

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के ऊपरी शिविर कॉलोनी (तीन नंबर पहाड़) में उस वक़्त अफरातफरी मच गई। जब कुत्तों और लंगूरों के बीच जंग छिड़ गया।

चारो तरफ बंदरो और कुत्तों की खतरनाक गुर्राहट से आसपास का माहौल ख़ौफ़नाक हो चला। कुत्ते बंदरों की मौजूदगी को ना पसंद करतें है, कुत्ते अक्सर बन्दरों को देखकर आक्रमक हो जाते है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह 7 बजे के करीब लंगूरों का झुंड ऊपरी शिविर कॉलोनी में उधम मचा रहा था। मौके की तलाश में कुत्ते भी लगे हुए थे, तभी एक लंगूर अकेला दिख गया। जिसे कुत्तों ने घेर कर चारो तरफ से नोचना खसोटना शुरू किया। लंगूर पर हुए कुत्तों के हमले से बाकी झुंड के बन्दर बेखबर थे, तभी एक बंदर की नज़र दूर हो रही घटना पर पड़ी तो लंगूर ने सांकेतिक आवाज़ में चीख निकली। फिर चारो तरफ फैले हुए बन्दर घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। लंगूरों ने हमला करने वाले दो कुत्तों को पकड़कर काटना शुरू किया। इस घटना में एक लंगूर की मौत हो गई है और दो कुत्तों की हालत गम्भीर बनी हुई है। एक कुत्ते के सिर और दूसरे कुत्ते की पीठ पर बड़ा से गहरा जख्म बन गया है। कॉलोनी निवासी दूर से ही इस गैंगवार दृश्य को देखा। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जबतक लड़ाई चलती रही तबतक हमलोग घरों के अंदर कैद होकर झरोखे से इस लड़ाई को देखते रहे।

Recent Post