AMIT LEKH

Post: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली जब्त, एक कारोबारी गिरफ्तार

थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है

वाल्मीकिनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के दरदरी गांव के समीप मनोर नदी से अबैध बालू आईसर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जाने के फिराक में था

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के दरदरी गांव के समीप मनोर नदी से अबैध बालू आईसर ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जाने के फिराक में था। वाल्मीकिनगर पुलिस ने मौके पर मौजूद ट्रैक्टर ट्राली के मालिक गृजेश मुसहर ग्राम नौरंगिया को वाल्मीकिनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही दूसरा व्यक्ति पुलिस को देख कर गांव की तरफ भाग गया। अवैध बालू लदे आईसर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर दोनो को वाल्मीकिनगर थाना लाया। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में जिला खनन विभाग बेतिया को प्रतिवेदन-पत्र भेज दिया गया है। वही इस मामले में वाल्मीकिनगर थाना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Comments are closed.

Recent Post