AMIT LEKH

Post: लूटकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

लूटकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार भेजा गया जेल

पुलिस ने राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की दिन में छापेमारी कर लूटकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है

रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता

– अमिट लेख

त्रिवेणीगंज,(सुपौल)। पुलिस ने राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की दिन में छापेमारी कर लूटकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि लूटकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के तमुआ वार्ड नंबर 13 निवासी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया है। मालूम हो कि 30 जनवरी 2022 को त्रिवेणीगंज-जदिया मार्ग एनएच 327ई पर लक्ष्मीनियां टोल प्लाजा के समीप मधेपुरा जिला के मुरलीगंज व्यापारी से कलेक्शन एक लाख पंचानवे हजार रुपया सहित मोबाइल तीन बाइक सवार छह अपराधियों लूट की अंजाम दिया था व्यापारी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया मैं छातापुर, चरणे, तमुआ, जदिया, व्यापारियों से रुपए कलेक्शन करके त्रिवेणीगंज आ रहे थे। जब पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान से घटना की जांच की तो रंजीत यादव का नाम सामने आया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Recent Post