AMIT LEKH

Post: मारपीट में घायल हबीब की इलाज़ क्रम में हुई मौत

मारपीट में घायल हबीब की इलाज़ क्रम में हुई मौत

आम तोड़ने एवं घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हबीब मियां की इलाज के दौरान मौत हो गई

✍️ अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मझौलिया थाना के दुद्धा चतुरी ग्राम में आम तोड़ने एवं घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल हबीब मियां की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मझौलिया पुलिस ने आरोपी मोहम्मद हकीक मियां 52 वर्ष एवं उसकी पत्नी फातिमा खातून 48 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि छापामारी दल में मझौलिया थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक अभय कुमार दरोगा संजय कुमार, अनुज कुमार, राजीव कुमार, राजीव रंजन कुमार आदि शामिल थे।

Recent Post