पिछले बत्तीस सालों से लालू नीतीश ने बिहार को रसातल में धकेला
प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज से ही बिहार का होगा कायाकल्प
✍️ सर्फूल्लाह हुसैन, संवाददाता
– अमिट लेख
रामगढ़वा, (पूर्वी चम्पारण)। पिछले नौ वर्षों में बिहार के विकास के लिए देश की मोदी सरकार ने कुछ भी नहीं किया है और बिहार को मजदूर बनाने वाली फैक्ट्री भर बना दिया है। उक्त बातें आज सुगौली विधानसभा क्षेत्र के रामगढ़वा प्रखण्ड के अहिरौलिया और मंगलपुर पटनी पंचायत के विभिन्न गांवों में जन सुराज के जन संपर्क व जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा के प्रभारी और जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कही।
फोटो – मंगलपुर पटनी के खुगुनी गांव में जन संवाद को संबोधित करते जन सुराजी।
उन्होंने कहा कि नौ वर्षों के शासन में मोदी सरकार ने एक भी फैक्ट्री नहीं खोली और बिहार को ग़रीबी, बेरोजगारी, भूखमरी से जूझते रहने के लिए छोड़ दिया है। बिहार को राजद नीतीश भाजपा और कांग्रेस सभी ने लगातार ठगने का काम किया और बिहारियों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया। बत्तीस वर्षों से लालू नीतीश और नौ वर्षों से मोदी सरकार ने बिहार को रसातल में धकेल दिया है तथा किसी ना तो कोई कल कारखाना खोला और ना ही बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की कोई व्यवस्था की है। श्री ठाकुर ने लोगों से जात पात और धर्म मजहब से ऊपर उठकर प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज के साथ जुड़कर बिहार में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिए तथा अपने और अपने बच्चों का भविष्य बनाने के लिए काम करने की अपील की। बैठकों की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद नारायण सिंह ने की जबकि प्रखण्ड प्रवक्ता डी एन कुशवाहा, मिडिया प्रभारी सुबोध कुमार मिश्र, पीके यूथ क्लब के प्रखण्ड को आर्डिनेटर संतोष कुमार चौधरी,अनीश कुमार शुक्ल,दीपक पासवान, रविरंजन गिरी आदि ने संबोधित किया।