![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के भूरा पुल समीप पटुआ खेत से 664 बोतल अवैध देशी नेपाली दिलवाले सोफी शराब सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया है
रिपोर्ट : संतोष कुमार, विशेष संवाददाता
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के भूरा पुल समीप पटुआ खेत से 664 बोतल अवैध देशी नेपाली दिलवाले सोफी शराब सहित एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि भूरा पुल के समीप पटुआ लगा खेत से स्प्लेंडर बाइक बीआर 50 एक्स 7594 पर शराब लादकर तस्कर पथरागोरधेय वार्ड नंबर 3 निवासी गजेंद्र मंडल कारोबार के उद्देश्य से अन्यत्र जगह ले जा रहे हैं। सूचना के उपरांत की गई छापेमारी में प्लास्टिक के जालीदार बोरा में 300 एमएल का 664 अवैध देशी नेपाली दिलवाले सोफी शराब के साथ उक्त बाइक को बरामद किया गया। बताया की इस मामले में गिरफ्तार तस्कर गजेंद्र मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।