AMIT LEKH

Post: एकमा स्टेशन पर शुरू हुआ अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

एकमा स्टेशन पर शुरू हुआ अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

गाड़ी संख्या- 15909/15910 डिब्रुगढ़-लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध आसम एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 11 जून, 2023 यानी रविवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया

✍️ संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या- 15909/15910 डिब्रुगढ़-लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध आसम एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर ठहराव 11 जून, 2023 यानी रविवार से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर दिया गया।

इस अवसर पर रविवार की शाम एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महराजगंज (बिहार) के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के कर कमलों द्वारा गाड़ी संख्या -15909 अप डिब्रुगढ़–लालगढ़ एक्सप्रेस को एकमा स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस गाड़ी को एकमा रेलवे स्टेशन पर सीनियर लोको पायलट राजेश कुमार एम व एसएलपी एस एन कुशवाहा रविवार की शाम 08:16 बजे पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित उद्घाटन समारोह में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में अवध आसाम एक्सप्रेस को सारण जिले के एकमा स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है। जो गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन एवं सस्ता होने के कारण जनता में लोकप्रिय है। दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारतीय रेल सबसे अधिक यात्रियों एवं माल परिवहन करती है। हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है, हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और टिकट लेकर यात्रा करें। उन्होंने बताया कि एकमा के यात्रियों की मांग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15909/15910 डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को छपरा-सीवान रेल खण्ड पर पड़ने वाले एकमा रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव मिला है।

इसी क्रम में 11 जून, 2023 से एकमा स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी 20:10 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 20:12 बजे लालगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस गाड़ी एकमा स्टेशन पर 02:56 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 02:58 बजे डिब्रूगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आसपास की जनता को भी डिब्रूगढ़, तिनसुखिया, दीमापुर, लुमडिंग, गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बेगूसराय, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर छपरा, सीवान, भटनी, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, मुरादाबाद, दिल्ली एवं लालगढ़ तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और यात्रियों को बहुत सुविधा होगी। मैं एकमा रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस ठहराव के शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूं। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी मंडल अशोक कुमार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुदामा तिवारी, ब्रजेश कुमार रमण, गौरव सिंह किशन, प्रमोद सिग्रीवाल, चैतेंद्रनाथ सिंह, बलवंत सिंह, मुकेश कुमार सिंह, विभूति नारायण तिवारी, राजन तिवारी, अविनाश चन्द्र उपाध्याय, प्रदीप कुमार पप्पू, अखिलेश्वर प्रसाद भोला जी, शिवनंदन शाही, अरविंद कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, छात्र नेता विष्णु शरण तिवारी, रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर/सीवान राजेश कुमार मिश्रा, सहायक सुरक्षा आयुक्त/छपरा मनोज कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार पुष्पपेन्द्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक पीके राठौर, स्टेशन मास्टर जितेन्द्र कुमार सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक, स्टेशन के रेलवे कर्मचारी, भाजपा नेता, कार्यकर्ता, समाजसेवी व भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद थे। उधर क्षेत्रीय जनता ने सांसद व रेलवे प्रशासन को एकमा स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव प्रदान कराने के लिए आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Recent Post