AMIT LEKH

Post: बाइक की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल

बाइक की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल

 

✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र के सन्तपुर सोहरिया पंचायत के सन्तपुर निवासी पारस मुखिया ने धंगरहिया गांव निवासी उपेंद्र साह पर यह आरोप लगाते हुए वाल्मीकिनगर थाने में आवेदन दिया है कि मेरा पुत्र भीष्म राज कुमार धंगरहिया स्कूल में 9 वी का छात्र है। जो, स्कूल के बाद घर लौट रहा था। तभी उपेंद्र साह ने शराब के नशे में बाइक से मेरे पुत्र को पीछे से ठोकर मार दिया जिससे मेरे पुत्र भीष्म कुमार के सर में गम्भीर चोट आई है। इलाज कराने के बाद उपेंद्र के घर पर गया तो उपेंद्र झगड़े पर उतारू होकर उल्टा सीधा कहने लगा। बाइक का नम्बर बीआर 22 ए क्यू 0548 है, जिससे भीष्म को ठोकर लगी है। थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि आवेदन पीड़ित द्वारा प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

Recent Post