AMIT LEKH

Post: डेंटल क्लिनिक का गर्मजोशी से हुआ उद्घाटन

डेंटल क्लिनिक का गर्मजोशी से हुआ उद्घाटन

डा० सुम्मी साहिबा एवं डा० उत्पल नारायण (BDS) डेंटल सर्जन के द्वारा इस डेन्टल क्लिनिक में आधुनिक तरीके से मशीनों द्वारा दाँतो की देखभाल जैसे, दाँत निकालना, दाँत लगाना, नये दाँत बनाकर उसे सही तरीके से प्रत्यारोपित करने का काम सुगम तरीके से किया जाएगा

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा /भोजपुर। आरा के नवादा चौक स्थित,सीता स्वीट्स के ठीक ऊपर के मंजिल पर आज “अमृत डेन्टल क्लिनिक” का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (प्राथमिक शिक्षा सह सर्व शिक्षा अभियान) भोजपुर रमेश कुमार पाल, ओम प्रकाश मिश्र, जिला संभाग पदाधिकारी,भोजपुर बरिष्ट डेन्टल सर्जन आर के सिंहा, मनोज कुमार सिंह प्रवक्ता प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, भोजपुर के कर कमलों से फीता काट कर किया गया।

डा० सुम्मी साहिबा एवं डा० उत्पल नारायण (BDS) डेंटल सर्जन के द्वारा इस डेन्टल क्लिनिक में आधुनिक तरीके से मशीनों द्वारा दाँतो की देखभाल जैसे, दाँत निकालना, दाँत लगाना, नये दाँत बनाकर उसे सही तरीके से प्रत्यारोपित करने का काम सुगम तरीके से किया जाएगा। उक्त अवसर पर डा० सुम्मी साहिबा के पति डा० राकेश कुमार (MBBS) MD, पिता सह अमृत किड्स पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश रंजन, डा० कन्हैया सिंह, डा० विकास कुमार, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के समन्वयक अमरेंद्र कुमार गुप्ता जनरल सेक्रेट्री-धर्मेन्द्र उपाध्याय, एन०के०पाण्डेय पीरो के प्रवक्ता चंदन कुमार, रंजन कुमार प्राचार्या सुधा पाण्डेय, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के शिक्षक संतोष साह उपस्थित रहें।

सभी गणमान्य अतिथियों को डा० सुम्मी साहिबा, डा०उत्पल नारायण, डा० राकेश कुमार, मिथिलेश रंजन तथा मनोज कुमार के द्वारा पुष्प गुच्छ, फूलों की माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। संचालन सह प्रस्तुतिकरण मनोज कुमार सिंह ने किया।अमृत डेन्टल क्लिनिक के एम डी की ओर से सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस डेन्टल क्लिनिक के खुल जाने से आसपास के जरूरत मंद लोगो को सस्ता और सुविधापूर्ण ईलाज मिलेगा।

Recent Post