AMIT LEKH

Post: प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पदों हेतु हुआ शपथ ग्रहण

प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न पदों हेतु हुआ शपथ ग्रहण

प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने दिलाई शपथ

प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत उपचुनाव में जीत दर्ज किए विभिन्न प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई

✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

जगदीशपुर/आरा। प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत उपचुनाव में जीत दर्ज किए विभिन्न प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई।

जिसमें ककिला पंचायत के मुखिया समेत दलिपपुर , उतरदाहां, उत्तरवारी जंगलमहल पंचायत क्षेत्र के वार्ड सदस्य एवं हरदिया,बसौना, पूर्वी आयर व हरिगांव के पंच को शपथ दिलाई गई। वही इस शपथ ग्रहण के अवसर पर प्रधान सहायक रमेश कुमार शर्मा, लिपिक रजनीश कौशल, नाजिर दीपू कुमार एवं शिक्षक प्यार चंद राम मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post