



ब्लॉक मोड से लेकर सदर बाजार होते हुए कोतवाली तक अंचलाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया
✍️ अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (विशेष)। ब्लॉक मोड से लेकर सदर बाजार होते हुए कोतवाली तक अंचलाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
इस दौरान अंचलाधिकारी ने सभी दुकानदारों को चाहे वह फुटपाथ के सब्जी विक्रेता हों या फिर अपने घरों में दुकान करने वाले हों सभी को अपने-अपने दुकानों को समेटते हुए किनारे करने का आदेश दिया। ताकि सड़क पर जाम न लगे और हिदायत देते हुए कहा कि जो भी इस आदेश की अवहेलना करेंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, नगर पंचायत जेई रोशन कुमार पांडे, थानाध्यक्ष रामविलास पासवान के अलावा नगर पंचायत के कर्मी सहित पुलिस बल मुस्तैद दिखे।