



निर्माणाधीन रेलवे ओवरव्रिज पर गडर रखे जाने के कारण मंगलवार को दिन 2:25 से सायं 5:20 तक इस रेल खंड पर मेगा ब्लाॅक लिया परिणाम स्वरूप इस रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा
✍️ दिवाकर पाण्डेय, जिला न्यूज़ ब्यूरो
– अमिट लेख
मोतिहारी, (विशेष)। मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल खंड के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया स्थित रेलवे फाटक संख्या 163 पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरव्रिज पर गडर रखे जाने के कारण मंगलवार को दिन 2:25 से सायं 5:20 तक इस रेल खंड पर मेगा ब्लाॅक लिया परिणाम स्वरूप इस रूट पर रेल परिचालन बाधित रहा। कई यात्री ट्रेन भी विलंब से चली।बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने आज तीन गर्डर सफलता पूर्वक लांच किया है। बाकी बचे हुए दो गर्डर की लांचिंग कल होगा।जिसको लेकर बुधवार भी 2 घंटा 55 मिनट का मेगा ब्लाॅक होगा। मौके पर एनएचएआई के अधिकारियो के साथ रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अखिलेश मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरेश प्रसाद, यातायात निरीक्षक विनोद कुमार तथा स्टेशन अधीक्षक बापूधाम मोतिहारी दिलीप कुमार उपस्थित थे।