



उतरी बरियरिया पंचायत वार्ड नम्बर पांच निवासी को लापरवार बाईक चालक ने टक्कर मार दिया जिससे 70 वर्षिय महिला की मौत गई
✍️ सुमन मिश्रा, संवाददाता
– अमिट लेख
अरेराज, (पूर्वी चम्पारण)। अनुमंडल क्षेत्र के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के उतरी बरियरिया पंचायत वार्ड नम्बर पांच निवासी को लापरवार बाईक चालक ने टक्कर मार दिया जिससे 70 वर्षिय महिला की मौत गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। जानकारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान वार्ड नम्बर पांच निवासी एतवार महतो की पत्नी दुलरिया देवी के रूप में हुआ है।