



भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बलिराम भवन में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शंकर कुमार राव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
✍️ सह-संपादक
– अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय बलिराम भवन में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक शंकर कुमार राव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमें सी पी आई, सी पी एम, माले, जदयू, राजद, कांग्रेस के नेताओं ने भाग लिया। बैठक में 15 जून को होने वाले राज्यव्यापी धरना को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। बेतिया में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया जायेगा। इस धरना में सभी दलों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी के झंडा के साथ भाग लेगे।
इस धरना के माध्यम से मोदी सरकार के 9 बर्षो के नाकामियों को उजागर किया जायेगा। तथा देश एवं आम जनता के हित में 2024 के चुनाव में आर एस एस नीति पर चलने वाली मोदी सरकार को ऊखाड फेकने का संकल्प लिया जायेगा।
बैठक में भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, बब्लू दूबे, संजय सिंह, अंजारूल,दीपक श्रीवास्तव, सी पी एम के शंकर राव, माले के रवीन्द्र रवि, फरहान राजा, राजद के कमलेश यादव, असलम, जदयू के माधव सिंह पटेल, विजय राउत, भगत प्रसाद, कांग्रेस के विनय शाही आदि उपस्थित रहें।