



हथियार लहराने का फोटो वायरल करने का शौक हो या दबंगई का धौस महंगा पड़ गया है
✍️ श्याम बाबू सिंह, संवाददाता
– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। सोशल मीडिया पर एक युवक को हथियार लहराने का फोटो वायरल करने का शौक हो या दबंगई का धौस महंगा पड़ गया है। सुगौली थाना पुलिस ने युवक को चिंहित कर गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का पहचान थाना क्षेत्र माली पंचायत के वार्ड नम्बर चार निवासी ब्रह्मम देव सहनी का पुत्र अर्जुन सहनी है। जिसे गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया।