AMIT LEKH

Post: आग लगने से तीन घर भस्म, दो गाय झुलसी,एक की मौत

आग लगने से तीन घर भस्म, दो गाय झुलसी,एक की मौत

बैरिया पंचायत वार्ड नम्बर तेरह के लक्ष्मीपुर टोला लगी अचानक आग से तीन लोगो का आवासीय घर सहित दो गाय झुलस गई है

✍️ सरफुल्लाह हुसैन, संवाददाता

– अमिट लेख
रमगढ़वा, (विशेष)। थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत वार्ड नम्बर तेरह के लक्ष्मीपुर टोला लगी अचानक आग से तीन लोगो का आवासीय घर सहित दो गाय झुलस गई है। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण व अग्नी समन दस्ता के द्वारा आग पर काबू पाया गया। जिसमें नगीना सिंह, संजय सिंह, इनरमती देवी का आवासीय घर सहित घर में सभी समान के साथ दो गाय झुलस गई है जिसमें एक गाय की मौत हो गई है। जानकारी देते हुये अंचलाधिकारी मणी कुमार ने बताया कि आग लगने की सुचना मिली है। आवेदन मिलने पर क्षति पुर्ती का आकलन कर मुआवजा दिया जायेगा।

Recent Post