![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
आरपीएफ ने अवैध तरीके से ई टिकट बना कर रेलवे ग्राहको को ठगी के शिकार बनाने वाले एक कारोबारी को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरिरगिर चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
✍️ सरफुल्लाह हुसैन, संवाददाता
– अमिट लेख
रामगढ़वा, (पूर्वी चम्पारण)। आरपीएफ ने अवैध तरीके से ई टिकट बना कर रेलवे ग्राहको को ठगी के शिकार बनाने वाले एक कारोबारी को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नरिरगिर चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुये आरपीएफ निरीक्षक आर आर कश्यप ने बताया कि नरीरगिर चौक से अंसारी साईबर कैफे व फोटो स्टेट से एक लैप टॉप व मोबाईल को जप्त करते हुये दुकान संचालक नुरहसन को गिरफ्तार कर पुछ ताछ के बाद जेल भेज दिया गया। जिसके मोबाईल व लैप टॉप से तीन अलग-अलग आईडी प्राप्त किया गया है। जिससे तीन ई टिकट बरामद किया है।